Voter ID Card Correction Online 2025 जानें वोटर आईडी में नाम, पता,फोटो, मोबाइल नंबर और जन्मतिथि में सुधार करने का लेटेस्ट तरीका

वोटर आईडी कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसका इस्तेमाल चुनावों में मतदान के लिए किया जाता है साथ ही यह दस्तावेज पते का पक्का प्रमाण है कई बार हमें अपने वोटर आईडी कार्ड में कुछ जानकारी को बदलने  या सुधारने की आवश्यकता पड़ सकती है जैसे कि नाम, जन्मतिथि (DOB), फोटो, मोबाइल नंबर या पता यदि आपको अपने वोटर कार्ड में सुधार करना है तो यह प्रक्रिया अब बहुत ही सरल हो गई है और आप इसे ऑनलाइन कर सकते हैं अब 2025 में वोटर आईडी कार्ड में कुछ भी जानकारी को बदलने या सुधारने की क्या प्रक्रिया है  आईये  इस लेख में जानते है।


 Voter ID Card में Correction के लिए जरुरी दस्तावेज

Voter ID Card में Correction के लिए आप को कुछ जरुरी दस्तावेज भी संलगन करना पड़ता है आइये जानते है प्रत्येक जानकारी को सुधरने के लिए कौन - कौन सा दस्तावेज संलगन करना पड़ेगा

PM Awas Yojna 2025 इस योजना के तहद सरकार दे रही है 2.20 लाख रुपये जल्दी करें

 

1. नाम में सुधार के लिए 

आधार कार्ड 

(या कोई अन्य पहचान प्रमाण

2. जन्मतिथि (DOB) में सुधार के लिए 

आधार कार्ड या 

जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)

3. निवास पता में सुधार के लिए

 आधार कार्ड या

किसी अन्य पहचान प्रमाण (जैसे: बिजली बिल, पानी बिल, पासपोर्ट आदि

4. पिता या पति का नाम बदलने के लिए

 रिलेशन पर्सन का EPIC नंबर (वोटर आईडी कार्ड नंबर) आवश्यक होगा

5. मोबाइल नंबर में सुधार के लिए

 कोई दस्तावेज़ आवश्यक नहीं (यह सुधार केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है

6. फोटो परिवर्तन के लिए

 कोई दस्तावेज़ आवश्यक नहीं (यह सुधार फोटो अपलोड करके किया जा सकता है

Voter ID Card Correction Online वोटर आईडी कार्ड में सुधार की प्रक्रिया ऑनलाइन : 

1. वोटर कार्ड करेक्शन के लिए  (NVSP) वेबसाइट पर जाएं

वोटर आईडी में सुधार करने के लिए सबसे पहले आपको एनवीएसपी (National Voter Service Portal) वेबसाइट पर जाना होगा। इसकी आधिकारिक वेबसाइट का लिंक है: https://www.nvsp.in/

2. अब यहाँ पर रजिस्टर करें या लॉगिन करें

यदि आपके पास पहले से एनवीएसपी पोर्टल 
लॉगिन ID है, तो आप सीधे लॉगिन कर सकते हैं। अगर लॉगिन ID नहीं है, तो आपको रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी भरना होगा इस के बाद मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा OTP दर्ज करके वेरीफाई करेंगे तो आप की लॉगिन ID बन जाएगी अब आप लॉगिन करेंगे।

3.अब Correction के लिए फॉर्म 8 भरेंगे

लॉगिन करने के बाद, आपको 'वोटर आईडी में सुधार के लिए Form 8 Correction Of entries in Existing Electoral Roll फॉर्म सेलेक्ट करेंगे फिर EPIC ID दर्ज करेंगे फिर सबमिट करेंगे

4. अब वोटर कार्ड की डिटेल सेलेक्ट करेंगे

यहाँ  पर इस EPIC ID वोटर कार्ड की जानकारी दिखाई जाएगी अगर यह डिटेल्स आप की है तो सेलेक्ट करेंगे और इस के बाद Applicant For में दूसरा ऑप्शन Correction Of entries in Existing Electoral Roll सेलेक्ट करे

5. C टैब में आ जायेंगे यहाँ पर Correction Requirement Select करेंगे 

अब यहाँ पर आप को Application  Correction Of entries in Existing Electoral Roll Collom में सेलेक्ट करना पड़ेगा क्या आप करेक्ट करना चाहते है एक बार में 4 ऑप्शन सेलेक्ट कर पाएंगे इस के बाद आप के सामने एंट्री फॉर्म ओपन हो जायेगा यहाँ करेक्ट जानकारी भरेंगे

6. करेक्शन के मुताबिक दस्तावेज़ अपलोड करें 

जैसा की हमने अभी बताया था किस करेक्शन के लिए कौन सा दस्तावेज संलगन करना पड़ेगा उसी के मुताबिक दस्तावेज सिलेक्शन करें और फिर वही डॉक्यूमेंट अपलोड करें इस के बाद D Collom में Declaration में सिटी या फिर सहर का नाम दर्ज करें

7.अब आप लास्ट स्टेप पे पहुंच जायेंगे 

इस collom में आप को captch दर्ज करना होगा और Sent OTP पर क्लिक करें फिर OTP दर्ज करेंगे तो Application Preview पेज आ जायेगा अब यहाँ  आप के द्वारा भरी गयी एप्लीकेशन को को अच्छी तरह चेक करेंगे अगर सभी जानकारी सही है तो फाइनल सबमिट पर क्लिक करेंगे तो आप की एप्लीकेशन कम्पलीट हो जाएगी और आप के सामने Acknowledgment / Reference नंबर Generate हो जायेगा इस नंबर के द्वारा आप कभी भी इस करेक्शन का स्टेटस चेक कर पाएंगे

BSNL नेटवर्क से परेशान? जानें नंबर पोर्ट करने का तरीका

 

तो  इस तरह आसानी से आप अपने वोटर कार्ड में कोई भी जानकारी में Correction कर पाएंगे धन्यवाद्

अगर आप इस जानकारी को अच्छी तरह समझना चाहते है तो इस वीडियो को जरूर देखे धन्यवाद् 


 

 

निष्कर्ष:

आसा करता हु मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आप के लिए काफी मददगार साबित होगी क्योकि इस लेख में मैंने लगभग सारे टॉपिक कवर किये है  यह प्रक्रिया आपके लिए एक बेहतरीन समाधान है। इस ऑनलाइन सुविधा का उपयोग करके आप आसानी से और बिना किसी कठिनाई के अपने वोटर आईडी में सुधार कर सकते हैं।

आपका, शैलेश वर्मा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ