EPFO Monthly Pension Schem इस योजना के तहद कर्मचारी को मासिक पेंशन प्रदान की जाती है यह योजना 19 नवंबर सन: 1995 में सुरु की गयी थी पहले इस योजना का लाभ पाने के लिए बार बार दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब इस प्रक्रिया को EPFO के द्वारा ऑनलाइन कर दिया गया है जिस के कारन प्रक्रिया काफी आसान और सरल करदी गयी है लेकिन आज भी बहुत सारे लोग ऐसे है जिनको अभी तक इस EPFO Monthly Pension को अप्लाई करने के बारे में नहीं पता है जिस के करण आज भी बहुत सारे कर्मचारी ऐसे है जिन्हो ने किसी कंपनी में दस साल से ज्यादा की सेवा की है लेकिन दफ्तरों के चक्कर ना लगाना पड़े इस लिए अभी तक पेंशन नहीं मिल पायी है तो आज इसी EPFO Monthly Pension Schem के बारे में बात करेंगे की कैसे अप्लाई करें ऑनलाइन
EPFO Monthly पेंशन योजना क्या है?
EPFO पेंशन स्कीम कर्मचारी पेंशन स्कीम को EPFO ने 16 नवंबर 1995 को जारी किया था, जिसके तहत आर्गेनाइस सेक्टर में काम कर रहे सभी कर्मचारियों को मंथली पेंशन देने की योजना बनाई गई.थी इस स्कीम के तहत कर्मचारी जितने दिन काम करता है उस हिसाब से कर्मचारी की पेंशन तय की जाती है
EPFO Monthly Pension Schem Eligibility Criteria?
EPFO मासिक पेंशन योजना (EPS) के लिए पात्र होने के लिए, आपको ईपीएफओ सदस्य होना चाहिए, कम से कम 10 साल की सेवा होनी चाहिए, और नियमित पेंशन के लिए कम से कम 58 साल का होना चाहिए, या प्रारंभिक, कम पेंशन के लिए 50 साल का होना चाहिए।
यहां पात्रता मानदंड का अधिक विस्तृत विवरण दिया गया है
ईपीएफओ सदस्यता: आपको कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) का सदस्य होना चाहिए।
न्यूनतम सेवा: आपको न्यूनतम 10 वर्ष की सेवा पूरी करनी होगी।
सेवानिवृत्ति की उम्र: नियमित पेंशन प्राप्त करने के लिए आपकी आयु कम से कम 58 वर्ष होनी चाहिए।
शीघ्र पेंशन: आप 50 वर्ष की आयु पर शीघ्र, कम पेंशन का विकल्प चुन सकते हैं, लेकिन पेंशन राशि कम होगी।
निकासी विकल्प: यदि आपकी सेवा 10 वर्ष से कम है और आप दो महीने से अधिक समय से बेरोजगार हैं, तो आप ईपीएस पेंशन राशि निकाल सकते हैं।
आस्थगित पेंशन: आपकी पेंशन में 58 से 60 वर्ष की देरी करने से इसमें प्रति वर्ष 4% की वृद्धि होती है।
Required Document For EPFO Monthly Pension Schem?
EPFO मंथली पेंशन स्कीम को अप्लाई करने के लिए EPFO Portal पर फॉर्म नंबर 10D भरना पड़ता है और इस फॉर्म के लिए कुछ जरुरी दस्तावेज होना चाहिए आप के पास क्लेम फाइल करने से पहले आइये जानते है
- Claim File करने के लिए आप के पास आधार कार्ड होना चाहिए
- Claim File करने के लिए आप के लिंक बैंक खाते की कैंसिल चेक /पासबुक कॉपी होना जरुरी है
Important Information About UAN Before Process >?
क्लेम फॉर्म भरने के लिए ये सभी कंडीशन पूरी होनी चाहिए तभी आप ऑनलाइन पेंशन के लिए अप्लाई कर पाएंगे आइये जानते है क्या है जरुरी बातें ?
- UAN नंबर एक्टिवेटिड होना चाहिए।
- UAN नंबर के साथ सभी KYC कम्पलीट होना चाहिए जैसे : Aadhar Card,Pan Card,Bank Account ।
- UAN अकाउंट में नॉमिनी अपडेट होना जरुरी है।
- आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
How To Apply Online EPFO Monthly Pension
आज के टाइम में EPFO डिपार्टमेंट ने लगभग सभी सर्विसेस को ऑनलाइन कर दिया है साथ ही पेंशन फॉर्म भी ऑनलाइन कर दिया है Form 10D Claim File करने का प्रोसेस मैंने इस वीडियो में बताया है
EPS पेंशन के लिए आवेदन करने का आसान तरीका
यहाँ पर दी गयी जानकारी का उद्देश्य सिर्फ लोगो को आसान भासा में जानकारी देना है यह कोई EPFO की ऑफिसियल साइट नहीं है कुछ भी प्रोसेस करने से पहले एक बार ऑफिसियल साइट विजिट जरूर करे बाकि यह जानकारी कैसी लगी अपना कमेंट साझा जरूर करें धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ