आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करना सीखे आधार कार्ड के जरिये 2025 How to Download Ayushman Bharat card

आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करें: आयुष्मान भारत PMJAY योजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजनाओ में से है यह योजना  गरीबी रेखा से नीचे (BPL) जीवन यापन करने वाले परिवारों को मुफ्त इलाज कराने के लिए 5 लाख रुपये तक की आजादी देता है इस योजना के तहद हर गरीब परिवार के सदस्यों का कार्ड बनाया जाता है इस योजना के तहत पात्र परिवारों को ₹5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा मिलता है अगर आपने आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन किया है और अब आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं, तो यहां पर डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया बताई गयी है स्टेप - बय स्टेप।




आयुष्मान भारत कार्ड डाउनलोड करने के लिए जरुरी सूचना?

 आयुष्मान भारत कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप के आधार कार्ड से मोबाइल नंबर का लिंक होना जरुरी है तभी आप आयुष्मान भारत कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

यह भी पढ़े.....

Voter ID Card Correction Online 2025

जाने लैस मिलेगा जल्दी पर्सनल लोन 2025

इस योजना के तहद सरकार दे रही है 2.20 लाख रुपये जल्दी करें

पांच सबसे आसान बिज़नेस आप भी कर सकते है 

2025 में ई-चालान पेमेंट का नया तरीका: जानें पूरी प्रक्रिया

पढ़ना जारी रखे

PMJAY Schem  के तहद लग - भग हर गरीब परिवार को भारत सरकार द्वारा हर साल 5 लाख तक का  इलाज करने के लिए आयुष्मान भारत कार्ड जारी किया जाता है जो की CSC सेण्टर द्वारा बनाया जाता है आयुष्मान भारत कार्ड बनने के बाद अब आप खुद से ही डाउनलोड कर पाएंगे आइये जानते है कैसे डाउनलोड करें।

आयुष्मान भारत कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया काफी आसान है 

आयुष्मान भारत कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है।

  • आयुष्मान भारत कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पे जायें https://bisbeta.nha.gov.in/  


     

  • अब आप आयुष्मान भारत की ऑफिसियल साइट के होम पेज पर आ गए है यहाँ पर लॉगिन as कॉलम में Captch भरे साथ ही रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर भरे और वेरीफाई पर क्लिक करेंगे  इसके बाद Authentication Mode* में मोबाइल OTP का चयन करें अब आप के मोबाइल नंबर पर छह अंको वाला OTP प्राप्त होगा OTP दर्ज करेंगे साथ ही दुबारा से Captch कोड दर्ज करेंगे और फिर लॉगिन पर क्लिक करेंगे।

  • अब आप वेबसाइट पर लॉगिन हो जायेंगे यहाँ पर आप को पांच कॉलम मिलेंगे Scheme,State,Sub Scheme,District,Search By,आइये  जानते है एक - एक करके  इन सभी कॉलम में कौनसा ऑप्शन का चयन करना है।



  1.  Scheme, कॉलम में PMJAY स्कीम का चयन करेंगे।

  2. State,कॉलम में अपने राज्य के नाम का चयन करेंगे।

  3. Sub Scheme,कॉलम में फिर से PMJAY स्कीम का चयन करेंगे।

  4. District,कॉलम में से अपने जिले का चयन करेंगे।

  5. Search By,कॉलम में आधार नंबर का चयन करेंगे।

  6. अब आधार नंबर दर्ज करने का ऑप्शन आ जायेगा  आधार कार्ड नंबर दर्ज करेंगे साथ ही Captch दर्ज करेंगे और फिर सर्च आइकॉन पर क्लिक करेंगे।

  •  जैसे ही सर्च करेंगे तो आप के सामने आप के परिवार के सभी सदस्यों का विवरण आ जायेगा साथ ही इस Family ID से जितने लोग लिंक है वह सभी का स्टेटस दिखेगा  अब अगर आप का कार्ड स्टेटस Approved है तो आप अपने नाम के सामने एक्शन कॉलम में डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक करे।



  •  अब आप को Aunthenticate Your Self Using Aadhar Number करना है इस के लिए जैसे ही आप डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक करते है फिर आप को Verify पर क्लिक करना है अब आप के सामने Consent Form आएगा Consent देंगे और अलाउ करेंगे अब आप को आधार से और साथ ही NHA के द्वारा  OTP प्राप्त होगा ध्यान रहे आधार कॉलम में आधार OTP  दर्ज करेंगे और सेकंड OTP दूसरे कॉलम में दर्ज करें और फिर Authenticate पर क्लिक करेंगे।

  • फाइनली अब आप आयुष्मान कार्ड डाउनलोड वाले पेज पर आ चुके है यहाँ पर आपको उन सभी परिवार के सदस्यों का कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे जिनका कार्ड Approve हो चूका है।



    1. जिस सदस्य का आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करना चाहते है उसे सेलेक्ट करेंगे।

    2. कार्ड डाउनलोड करने के  लिए  अब फिर से Authentication करना पड़ेगा।

    3. अब  Authentication करने के लिए आप को तीन ऑप्शन मिलेंगे Aadhar OTP, Finger Print, IRIS Scan।

    4. फिर से आधार OTP का चयन करें Verify पर क्लिक करें  फिर Consent देंगे और Allow करेंगे अब फिर से आप के मोबाइल नंबर पर दो OTP प्राप्त होंगे जिस में की आधार OTP फर्स्ट कॉलम में दर्ज करेंगे NHA वाला सेकंड कॉलम में दर्ज करेंगे।



    जैसे ही आप सभी OTP दर्ज करेंगे तो आप के सामने डाउनलोड बटन और कार्ड प्रीव्यू आ जायेगा अब आप Download बटन पर क्लिक करके अपना Ayushman Card Download कर लेंगे।


    निष्कर्ष:

    नमस्कार दोस्तों  आज के इस लेख में मैंने बताया है आप अपना आयुष्मान भारत कार्ड डाउनलोड कैसे करेंगे दोस्तों जब आप का आयुष्मान कार्ड Approve हो जाता है उसे के बाद कभी भी अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते है मुझे उम्मीद है यह लेख आप को पसंद आया होगा और अगर पसंद आया है तो Friends और Family के साथ शेयर जरुरी करें और इस लेख को लेकर कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताये

     

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ