आज के टाइम लगभग हर एक मिडिल क्लास वक़्ती की फाइनेंसियल कंडीशन काफी बेकार चल रही है सैलरी से गुजरा नहीं हो रहा है इसी लिए लोग लोन का सहारा लेते है ऐसे में कई बारी लोग गलत कंपनियों/बैंक से लोन ले बैठते है जिस के कारण उस वक़्ती को अधिक से अधिक ब्याज चुकाना पड़ता है जिस कारण वह और भी कर्ज तले दब जाता है इसी लिए अगर कभी भी पर्सनल लोन या किसी अन्य लोन की भी जरुरत पड़ती है तो लोन लेने से पहले कुछ जरुरी पहलुओं को अच्छी तरह चेक करें और सही लोन कैसे चुने इस लेख में कम्पलीट बताया गया है।
पर्सनल लोन Eligibility {Criteria}
पर्सनल लोन लेने के लिए आप की Age 22 साल से लेकर 60 साल के बिच में हो और बैंक या NBFC उन्ही लोगो को लोन देता है जिसके पास एक स्टेबल इनकम सोर्स हो साथ कई फैक्टर पर कस्टमर की प्रोफाइल चेक की जाती है जैसे की सैलरी स्लिप,बैंक स्टेटमेंट,ITR और सबसे जरुरी होता है लोन के लिए CIBIL Score अगर आप का CIBIL Score अच्छा नहीं है तो बैंक आप की अप्लीकेशन रिजेक्ट कर देगा तो इस लिए कम से कम 750 + CIBIL Score होना चाहिए तभी आप को किसी बैंक से लोन मिल पायेगा।
Har Ghar Har Grahani Yojna 2025 हर घर हर ग्रहणी योजना के तहत लाभ कैसे उठाएं
पर्सनल लोन के लिए जरुरी दस्तावेज {Documetns}
आमतौर पर पर्सनल लोन लेने के लिए आप के पास आय का कोई पक्का स्रोत होना जरुरी है जिस के जरिये बैंक या NBFC आप को पर्सनल लोन दे सके और साथ ही आप के पास कुछ जरुरी दस्तावेज होने चाहिए आइये जानते है।
- Identity Proof:Aadhar Card,Passport,Pan Card
- Income Proof: Latest Salary Slip,Income Tax ITR,Form 16
- Address Proof: Aadhar card/Voter ID Card,Driving Licence,Passport
- Bank A/C Statement: Latest 6 Month Salary Slip
पर्सनल लोन लेते समय कुछ जरुरी बाते ध्यान रखें {Important}
वैसे तो पर्सनल लोन लेना आज के टाइम काफी आसान हो गया है और अगर आप भी Personal Loan लेने की सोच रहे है तो अप्लाई करने से पहले कुछ जरुरी बातों का ध्यान जरूर रखें।
- Personal Loan पर लगने वाला ब्याज:Personal Loan लोन एक ऐसा लोन है जिसके लिए बैंक या NBFC आप से कुछ भी collateral नहीं मांगता है लेकिन यहाँ पर आप को सबसे ज्यादा ब्याज लगता है यह ब्याज 9.99% pa से सुरु होकर 44% pa तक जाता है इसी लिए लोन लेने से पहले बैंक के Term&Condition जरूर बढ़ना चाहिए।
- Personal Loan EMI Late Fee:Personal Loan लेने से पहले हमें अच्छी तरह EMI Bounce And Late Charges के बारे में जानकारी कर लेनी चाहिए क्योकि अक्सर ऐसा होता है किसी महीने में जाने अनजाने में EMI Bounce हो ही जाती है या Late हो जाती है ऐसी कंडीशन में लोन बैंक और साथ ही जिस अकाउंट से EMI डेबिट होती है दोनों तरफ से अधिक Charges Pay करना पड़ता है कस्टमर को तो पहले जानकारी जरुरी है।
आवेदन कैसे करें { How To Apply Personal Loan }
यहाँ पर आप जानेंगे सही तरीका पर्सनल लोन अप्लाई करने का पर्सनल लोन लेने के लिए आप को सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करें।
अब आप के सामने एक फॉर्म ओपन होगा यहाँ पर आप को बेसिक इनफार्मेशन भरना पड़ेगा।
जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी
और सबमिट करेंगे फिर OTP से वेरीफाई करेंगे इस के बाद आप को एलिजिबिलिटी चेक के लिए पैन नंबर और पिन कोड एंटर करके सबमिट करना है बस इसके बाद आप के सामने अप्लाई लिंक ओपन हो जायेगा और इस तरीके से आप Personal Loan के लिए अप्लाई कर पाएंगे।
निष्कर्ष Conculusion
आज के इस लेख में दी गयी जानकारी How To Get Personal Loan 2025 कैसे पाएं जल्दी पर्सनल लोन: सभी जरूरी जानकारी के बारे में विस्तार से बताया गया है की पर्सनल लोन लेने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और कैसे अप्लाई करते है और मैं आसा करता हु मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आप को अच्छी लगी होगी और अगर अच्छी लगी है तो कमेटं करके जरुरी बताये साथ ही जिनको Personal Loan की सही में जरुरत है उस के पास शेयर जरूर करे आप का धन्यवाद्
0 टिप्पणियाँ