Har Ghar Har Grahani Yojna 2025 हर घर हर ग्रहणी योजना के तहत लाभ कैसे उठाएं


हरियाणा सरकार ने गरीब महिलाओ के सम्मान में लांच किया  Har Ghar Har Grahani Yojna 2025 इस योजना के अंतर्गत हर महिला को 500 रुपये में  गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है प्रत्येक लाभार्थी महिला को 500/- रूपये में एलपीजी गैस सिलिंडर प्रदान करेगी इस योजना से महिला लाभार्थियों को बढ़ती गैस की कीमतों से राहत मिलेगी इस योजना का लाभ हरियाणा सरकार के अनुसार,50 लाख BPL परिवारों को मिलेगा इस योजना का लाभ कैसे मिलेगा किसको मिलेगा पूरी जानकारी निचे विस्तार से दी गयी है|

Har Ghar Har Grahani 2025 Yojna क्या है

हर घर हर ग्रहणी योजना  हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही है इस योजना का उदेश्य महिलाओ को धुएं से छुटकारा दिलाना है आज भी बहुत सारे परिवार ऐसे है जिन के पास गैस सिलेंडर लेने की सामर्थ नहीं है ऐसे 50 लाख BPL परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलध कराया जायेगा  इस योजना का उदेश्य अन्तोदय परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है 

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की पूरी जानकारी: पंजीकरण प्रक्रिया कैसे करें


Har Ghar Har Grahani Yojna 2025 का लाभ किसे मिलेगा

हर घर हर ग्रहणी योजना के तहद तक़रीबन 50 लाख BPL परिवारों को इस योजना से डायरेक्ट लाभ मिलेगा Har Ghar Har Grahani Yojna 2025 के तहद लाभार्थी को हरियाणा राज्य सरकार द्वारा   500 रुपये डायरेक्ट बैंक खाते मिलेंगे और लाभार्थी साल में 12 गैस सिलेंडर रिफिल करवा पायेगा

Har Ghar Har Grahani Yojna 2025 Eligibility Criteria क्या है

हर घर हर ग्रहणी योजना को प्राप्त करने के लिए जरुरी बातें

  • इस योजना में केवल हरियाणा राज्य की महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं
  • आवेदक महिला की वार्षिक आय 1.5 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए
  • महिला के पास अंत्योदय राशन कार्ड होना जरुरी है
  • महिला के पास किसी भी कंपनी का गैस कनेक्शन होना जरुरी है

Har Ghar Har Grahani योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 

अब तक हर Har Ghar - Har Grahani योजना में तक़रीबन Registration : 1474273 कम्पलीट हो चुके है रेजिस्ट्रेशन करना काफी आसान है 

सबसे पहले आप को हरियाणा सरक़ार की Food, Civil Supplies and Consumer Affairs Department की ऑफिसियल वेबसाइट पे आना पड़ेगा  epds.haryanafood.gov.in

यहाँ पर रेजिस्ट्रेशन के लिए आप के पास Parivar Pehchan Patra(Family ID)और  आधार कार्ड होना जरुरी है

अब होम पेज पर Rejistration Form पर क्लिक करके रेजिस्ट्रेशन कर पाएंगे 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

EPDS Haryanafood.gov in har ghar har grihni yojana क्या है?

हरियाणा सरकार की हर घर हर गृहिणी योजना के तहत राज्य की 52 लाख बीपीएल महिलाएं ₹500 में रसोई गैस सिलेंडर प्राप्त कर सकती हैं 

हर घर हर गृहणी योजना क्या है?

हर घर हर गृहणी योजना के अंतर्गत बीपीएल, अंत्‍योदय अथवा गरीब परिवारों को 500 रूपये मे रसोई गैस (LPG) सिलेंडर उपलब्‍ध कराना हैं

 

इस लेख में दी गयी जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध डाटा के अनुसार है कुछ भी एक्शन लेने से पहले ऑफिसियल वेबसाइट जरूर चेक करें और जानकारी कैसी लगी कमेटं करके जरूर बताये धन्यवाद् 

 

 

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ