मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की पूरी जानकारी: पंजीकरण प्रक्रिया कैसे करें



मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना (महिला एवं बाल विकास विभाग  प्रदेश सरकार ) द्वार संचालित की जाने वाली बहुत ही लाभ करी योजना है बालिका के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा बालिका के प्रति आम जन में सकारात्मक सोच विकसित करने हेतु मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की शुरूआत उत्तर प्रदेश सरकार द्वार 01 अप्रैल 2019 में की गई थी इस योजना के तहद कन्या के  जनम के बाद पहली किस्त 5000 रुपए की सहायता तुरंत की जाती है

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना क्या है Registration Process जाने

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना क्या है?


मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना बेटियों की भ्रूण हत्या को रोकने , बालिकाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा को समृद्ध  करने, और बालिका के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को चलाया गया था इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वार उन सभी बेटियों के परिवार को उसके भरण पोषण के लिए सरकार द्वार जन्म से लेकर बालिका के  10th कक्षा और 12th कक्षा तक की पढाई का खर्च सरकार उठती है

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के फायदे क्या है ?

कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत बालिका वा उसके परिवार को मिलने वाले लाभ की जानकारी 

 विधवा पेंशन के लिए कैसे अप्लाई करें

1 बालिका जब जन्म लेती है तो उसी के उपरान्त मां के बैंक खाते में 5000 रुपए की धनराशि प्रदान कर दी जाती है 

2 जब आप बालिका के एक वर्ष वाले सभी टीका लगवा लेते है तो फिर आप को 2000 रुपए की धनराशि बैंक खाते में जमा करदी जाती है

3 इसी तरह जब कन्या की शिक्षा के लिए प्रथम कक्षा में प्रवेश करते है तब 3000 रुपए की सहायता प्रदान की जाती है

4 बालिका जब कक्षा 6 में पहुंचती है तब फिर से 3000 रुपए की धनराशि की सहायता सरकार द्वार की जाती है

5 बालिका जब नवी कक्षा में प्रवेश करती है उस समय इस योजना के अंतर्गत बालिका को अब की बार सीधा 5000 हजार रुपए की सहायता दी जाती हैं 

6 ऐसी बालिका जिन्होने कक्षा 12वीं उतीर्ण करने के उपरान्त स्नातक अथवा 02 वर्षीय या अधिक अवधि के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लिया हो, उन सभी बेटियों को 7000 रुपए की सहायता सरकार द्वार फिर की जाती है

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए पात्रता Eligibility 

कन्या सुमंगला योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक मानक पूरे होने चाहिए 

1- लाभार्थी का परिवार उत्तर प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य है

2- लाभार्थी की पारिवारिक वार्षिक आय अधिकतम रू 3.00 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए

3- किसी परिवार की अधिकतम दो ही बच्चियों को योजना का लाभ मिल सकेगा

4- लाभार्थी के परिवार मे अधिकतम दो बच्चे हो

5- किसी महिला को द्वितीय प्रसव में जुड़वा बच्चे होने पर तीसरी सन्तान के रूप में लड़की को भी लाभ अनुमन्य होगा। यदि किसी महिला को पहले प्रसव से बालिका है व द्वितीय प्रसव से दो जुड़वा बालिकाये ही होती हैं तो केवल ऐसे अवस्था में  तीनों बालिकाओं को लाभ अनुमन्य होगा 

6- यदि किसी परिवार ने अनाथ बालिका को गोद ले लिया हो , तो परिवार की जैविक संतानों तथा विधिक रूप मे गोद ले ली गयी संतानों को सम्मिलित करते हुए अधिकतम दो बालिकायें इस योजना की लाभार्थी होगी 

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना  के लिए आवश्यक दस्तावेज

1 निवासी स्थानीय पते का प्रमाण जैस आधार कार्ड,बिजली का बिल,राशन कार्ड,पहचान पत्र, और टेलीफोन बिल भी चलेगा
2 बैंक खाता संख्या और पासबुक स्कैन कॉपी (माता या पिता का खाता 
3 माता या पिता का आधार कार्ड होना अनिवार्य है
4 ई सत्यापन के लिए जन्म प्रमाण पत्र संख्या होना चाहिए
चरण-1 के लिए अपेक्षित दस्तावेज़
1. हाल की पासपोर्ट साइज फोटो।

चरण-2 के लिए अपेक्षित दस्तावेज़
1. हाल की पासपोर्ट साइज फोटो।
2. टीकाकरण प्रमाणपत्र।

चरण-3 के लिए अपेक्षित दस्तावेज़
1. हाल की पासपोर्ट साइज फोटो।
2. कक्षा 1 के लिए प्रवेश प्रमाण पत्र (यदि स्कूल गैर-सरकारी है), अन्यथा सरकारी स्कूल होने पर केवल ई-सत्यापन हेतु छात्र की जन्म प्रमाण पत्र।

चरण-4 के लिए अपेक्षित दस्तावेज़
1. हाल की पासपोर्ट साइज फोटो।
2. कक्षा 6 के लिए प्रवेश प्रमाण पत्र (यदि स्कूल गैर-सरकारी है), अन्यथा सरकारी स्कूल होने पर केवल ई-सत्यापन हेतु छात्र की जन्म प्रमाण पत्र।

चरण-5 के लिए अपेक्षित दस्तावेज़
1. हाल की पासपोर्ट साइज फोटो।
2. कक्षा 9 के लिए प्रवेश प्रमाण पत्र।

चरण-6 के लिए अपेक्षित दस्तावेज़
1. हाल की पासपोर्ट साइज फोटो।
2. 10वीं/12वीं का प्रमाण पत्र / मार्कशीट।
3. संस्थान की आईडी।
4. डिग्री /डिप्लोमा  पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश शुल्क की रसीद। 

मुख्यामंत्री कन्या सुमंगला योजना में रेजिट्रेशन कैसे करें  

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहाँ पर मैं दो तरीके बताने वाला

1 मुख्यामंत्री कन्या सुमंगला योजना में रेजिट्रेशन करने के लिए  अपने ग्राम सभा के आंगनवाड़ी सेण्टर से सपर्क करें 

2 अगर आप खुद से कन्या सुमंगला योजना में रेजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो निचे दिए गए वीडियो को देखले इस वीडियो में कम्पलीट जानकारी दी गयी है 

Video Credit : Sarkari dna 

नोट : यहां पर दी गई जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध डाटा के आधार पर है कुछ भी एक्शन लेने से पहले एक  बार महिला कल्याण विभाग की ओरिजिनल वेबसाइट जरूर चेक करें https://mahilakalyan.up.nic.in

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ