EPF Passbook Blance Check आज के टाइम EPF (Employees' Provident Fund) डिपार्टमेंट दिन पर दिन आम नागरिक की सहूलियत के लिए पासबुक बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया को और भी आसान बना रहा है जिस से एक कम लिखा पढ़ा नागरिक भी अपने EPF Passbook Blance को Check कर पाएगा यहां आप जानेंगे ऐसे 4 तरीके जिस से आप घर बैठे आसानी से अपने EPF Passbook Blance Check कर पाएंगे
1.EPF Passbook (UAN) पोर्टल पर लॉगिन करके बैलेंस चेक करें:
2.SMS के माध्यम से EPF बैलेंस चेक करें:
Message के द्वारा EPFO Passbook Blance Check करने के लिए जरुरी बातो का ध्यान रखें ;आप का UAN (Universal Account Number) Activate होना चाहिए और इस के बाद बताये गए steps को फॉलो करे
1.बैलेंस चेक करने के लिए अपने रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर से मैसेज भेजे
2.मैसेज में टाइप करें उदहारण के लिए EPFOHO 1012XXX15695
3.और यह मैसेज अपने रेजिस्ट्रेड नंबर से इस नंबर पर Send कारें (7738299899)
4.SMS Send करने के कुछ देर बाद आप को EPFO Department से SMS प्राप्त होगा जिस में आपका उपलब्द्ध बैलेंस दिखेगा
3.EPFO Missed Call सेवा से बैलेंस चेक करें:
Missed कॉल द्वारा EPF Passbook Blance Check करने का यह तरीका उन लोगो के लिए ज्यादा फायदेमंद है जीन लोगो के पास स्मार्ट फ़ोन नहीं है
1.Missed कॉल द्वारा EPF Passbook Blance Check करने के लिए आप के EPFO अकाउंट में KYC कम्पलीट होना चाहिए
2.Missed कॉल द्वारा EPF Passbook Blance Check करने के लिए अपने रेजिस्ट्रेड नंबर से इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें 9966044425
3.मिस्ड कॉल करने के कुछ Second बाद आप के नंबर पर एक SMS प्राप्त होगा जिस से आप अपना बैलेंस चेक कर पाएंगे
4.UMANG ऐप के जरिये बैलेंस चेक करें:
UMANG ऐप पर अपना EPF Passbook Blance Check करने के लिए Google Play Store से UMANG App डाउनलोड करें और अगर आप पहली बार Use कर रहे है तो पहले रजिस्टर करना होगा उस के बाद निचे बताये गए चरणों का उपयोग करें
1.UMANG ऐप पर अपना EPF Passbook Blance Check करने के लिए ऐप लॉगिन करें
2.अब UMANG ऐप पर सर्च बार में टाइप करें EPFO और इस के बाद आप देखेंगे Employee Centric Services के निचे पहला ऑप्शन View Passbook इसी पर क्लिक करें
3.दूसरे पेज पर आप को लॉगिन का ऑप्शन मिलेगा यहाँ पर UAN नंबर एंटर करें और सबमिट बटन click करें
4.इसके बाद आप के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा OTP एंटर करें
5.फिर आप को मेंबर id का चयन करना होगा जिस मेंबर id बैलेंस चेक करना चाहते है बस इस के बाद आप अपना उपलब्ध बैलेंस देख पाएंगे
यह भी पढ़े..BSNL नेटवर्क से परेशान?
0 टिप्पणियाँ