आज कल लगभग पूरे देश में ई चालान यानी ऑनलाइन फोटो के जरिए चालान किया जा रहा है ऐसे में बहुत सारे लोग ऐसे भी है जिनके RC के साथ मोबाइल नंबर लिंक नहीं होता है तो ऐसी कंडीशन में गाड़ी मालिक को पता ही नहीं होता है गाड़ी का चालान हो गया है तो आज चेक करें कही आप की गाड़ी का चालान तो नहीं किया गया है
आइए जानते है गाड़ी का चालान हुआ है या नहीं कैसे चेक करते है ऑनलाइन
BSNL नेटवर्क से परेशान?
परिवहन पोर्टल पर Challan डाउनलोड या चेक कैसे करें
गाड़ी का चालान चेक या डाउनलोड करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार है स्टेप बाय स्टेप देखे
1 सबसे पहले परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पे जाए privahan.gov.in
2 यहां परिवहन विभाग की वेबसाइट पे चालान डिटेल चेक करने के तीन तरीके दिए गए है 1 Challan Number 2 Vehicle Number 3 DL Number आप के पास जो भी जानकारी उपलब्ध है उस के जरिए चालान देख पाएंगे 2 उदाहरण के लिए गाड़ी नंबर से चालान चेक करने के लिए Vehicle Number option Select करें और गाड़ी का नंबर दर्ज करें और Captch भरे इस के बाद Get Detail ऑप्शन पर क्लिक करें
3 अब आप के RC से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर छह अंकों वाला OTP प्राप्त होगा ओटीपी दर्ज करें और submit बटन दबाएं
4 इस के बाद आप के सामने चालान की जानकारी आ जाएगी इस गाड़ी पर जितने भी चालान अब तक किए गए है सभी यहां पर दिखेंगे
5 और अब यही से चालान प्रिंट या डाउनलोड भी किया जा सकता है चालान डाउनलोड करके आप विस्तार से चालान का कारण देख पाएंगे
Challan का ऑनलाइन भुगतान कैसे करें
चालान Pay करना पहले से काफी आसान हो चुका है यहां पर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके बहुत ही आसानी से अपना चालान क्लियर कर पाएंगे आइए जानते है कैसे
1 जैसा कि हमने अभी ऊपर बताया चालान चेक या डाउनलोड कैसे करना है जहां से चालान डाउनलोड करते है वहीं पर एक pay Now का बटन मिलेगा तो चला पे करने के लिए Pay Now पर क्लिक करें
2 जैसे ही Pay Now पर क्लिक क्लिक करेंगे तो पेमेंट पेज पर रेडिरेक्ट हो जाएंगे अब यह पर किसी किसी स्टेट में ड्राइविंग लाइसेंस नंबर भी इंटर करना होता है इस के बाद अपनी सहूलियत के हिसाब से ऑनलाइन पेमेंट Mode सेलेक्ट करें और अपनी पेमेंट को कंप्लीट करें
3 जैसे ही आप पेमेंट कंप्लीट करेंगे उस के बाद ये ऑटोमैटिक परिवहन पोर्टल पर रेडिरेक्ट हो जाएगा और अब Payment Receipt यही से डाउनलोड कर ले भविष्य के लिए इस के बाद 3से4 दिन में ऑनलाइन चालान dispose दिखने लगेगा तो इस आसान तरीके से अपना E Challan खत्म कर सकते है धन्यवाद
अगर आप को किसी तरह की परेशानी का सामना करना पर रहा है ऑनलाइन चालान भरने में तो कॉमेंट करके जरूर बताए
0 टिप्पणियाँ